Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. जाने चरण नवरात्रि में कलस बैठाने का शुभ मुहूर्त

जाने चरण नवरात्रि में कलस बैठाने का शुभ मुहूर्त

By प्रिया सिंह 
Updated Date

शारदीय नवरात्र सोमवार से शुरू हो रहे हैं। सुबह 6:20 से 10 बजे तक कलश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त है। उदया तिथि के कारण 3 अक्टूबर अष्टमी और 4 को नवमी पूजन होगा।

पढ़ें :- Mahakumbh Mela 2025 : प्रयागराज में संगम तट लगेगा अध्यात्म का महाकुंभ मेला , ये है शाही स्नान की मुख्य तिथियां

नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूप की पूजा की जाती है जगह-जगह पर मूर्तियां बैठा जाते हैं पंडाल लगाए जाते हैं और इसमें 9 दिन मां का अर्चना पूजा की जाती|मंदिर को नवरात्र के अवसर पर फूलों व लाइट की झालरों से सजाया जा रहा है। बदायूं रोड स्थित चौरासी घंटा सहित शहर के सभी मंदिरों में माता की पूजा अर्चना की विशेष तैयारियां अंतिम चरण में हैं।  इन नौ दिनों में मां दुर्गा की विशेष पूजा की जाएगी। इस बार माता का आगमन हाथी पर होगा। सभी के लिए सुखदायी साबित होगा। सोमवार को प्रतिपदा तिथि सुबह 3:24 बजे से शुरू हो जाएगी।

वैसे तो हर नवरात्रि बेहद शुभ माना जाता है लेकिन इस नवरात्रि  को बेहद ही खास माना जाता है ऐसा माना जा रहा है कि जो भी व्यक्ति चला रात्रि में मां का सच्चे हृदय से पूजा-अर्चना करेगा इसकी सारी मनोकामना पूरी होगी|

Advertisement