Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. शराब को लेकर खुद पर बनने वाले मीम्स के बारे में रवि शास्त्री ने जानें क्या कहा, लिए खूब मजे

शराब को लेकर खुद पर बनने वाले मीम्स के बारे में रवि शास्त्री ने जानें क्या कहा, लिए खूब मजे

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। सोशल मीडिया में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री(Ravi shashtri) और शराब को लेकर के बहुत सारे मीम्स दिख जाते हैं। इस पूरे मामले पर पहली बार कोच रवि शास्त्री ने अपना मुंह खोला है। शास्त्री को इससे कोई दिक्कत भी नहीं है, उन्होंने कहा कि अगर लोग मेरे खर्चे पर हंस ले रहे हैं, तो यह तो अच्छी बात है। शास्त्री का हेड कोच के पद का कॉन्ट्रैक्ट आईसीसी टी20 वर्ल्ड 2021(T20 World Cup 2021) के साथ ही खत्म हो गया।

पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन

उनकी जगह राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का नया हेड कोच चुना गया है और न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के साथ वह अपना कार्यभार संभालेंगे। शास्त्री से सोशल मीडिया(Social Media) पर वायरल होने वाले मीम्स के बारे में पूछा गया, तो 59 वर्षीय शास्त्री बोले, ‘यह मजेदार बात है, वे ऐसा करते हैं, मेरे खर्चे पर मजे करिए। मैं इस पर हंस कर कहूंगा कि मेरे नाम पर एक ड्रिंक(Drink) ले लो। क्या फर्क पड़ता है, मैं नींबू पानी पीयूंगा या मैं दूध और शहद पी लूंगा, आप शराब(Wine) पी लेना, मेरे खर्चे पर मजे करो ना।’

Advertisement