नई दिल्ली। कल इंडियन प्रीमियर लीग(IPL2021) 2021 के दूसरे फेज में एक रोमांचक मुकाबला खेला गया जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स को 2 रन से हरा दिया। इस दौरान पंजाब किंग्स (Punjab kings) को आखिरी ओवर में जीतने के लिए सिर्फ 4 रन चाहिए थे और उसके हाथ में 8 विकेट थे।
पढ़ें :- Khel Ratna award : अनदेखी पर भड़के मनु भाकर के पिता, बोले-अगर पुरस्कारों के लिए भीख मांगनी पड़े तो एक ओलंपिक में 2 पदक का क्या मतलब?
लेकिन राजस्थान के युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने आखिरी ओवर में एक रन और दो विकेट लेकर राजस्थान को 2 रन से सनसनीखेज जीत दिला दी। कार्तिक त्यागी (Kartik tyagi) इस मैच से हीरो बन कर के उभरे हैं। राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट(Account) से एक वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन कार्तिक त्यागी को ब्रेट ली कह रहे हैं। इस वीडियो(video) को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा,’ संजू सैमसन उन्हें ब्रेट ली (Bret lee) कहते हैं और हम केटी’।
.@IamSanjuSamson calls him Lee. We call him KT!
#PBKSvRR | #HallaBol | #RoyalsFamily | @tyagiktk pic.twitter.com/D02Jd8ANXo — Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 21, 2021
पढ़ें :- IND vs AUS 4th Test Pitch Report: मेलबर्न में स्पिनर्स या पेसर्स में से कौन होगा असरदार? जानें- चौथे टेस्ट से पहले पिच रिपोर्ट