नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की तुलना मुक्केबाज मोहम्मद अली से की है। सर विवियन रिचर्ड्स ने कहा, “बाबर मुझे मुहम्मद अली की याद दिलाता है। वह एक बेहतरीन दर्जे का मुक्केबाज है, वह आपको बहुत जल्दी बाहर नहीं करना चाहता। लेकिन आप जानते हैं कि जब मैच खत्म हो जाएगा, तो आपका नुकसान हो चुका होगा।
पढ़ें :- VHT 2024-25: महाराष्ट्र और कर्नाटक की टीमें विजय हजारे ट्रॉफी के सेमी-फाइनल में पहुंची; जानें- किससे होगी टक्कर
वह शानदार है। बता दें कि बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने पिछले साल ICC T20 विश्व कप के सेमीफाइनल तक का सफर तक किया। इस दौरान बाबर के बल्ले से भी खूब रन निकले। हालांकि मौजूदा पीएसएल सीजन उनके लिए किसी बुरे सपना जैसा रहा है। क्योंकि बतौर कप्तान उनकी टीम कराची किंग्स ने लगातार 8 मैच गंवाए हैं, जिसके कारण उनकी काफी आलोचना हो रही है।