Kolkata International Film Festival: सलमान खान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिनमे वो कोलकाता फिल्म फेस्टिवल (Kolkata Film Festival) में नजर आ रहे हैं. स्टेज पर उनके साथ शत्रुघ्न सिन्हा, अनिल कपूर, सोनाक्षी सिन्हा के अलावा कुछ जाने माने सितारे हैं. वहीं बॉलीवुड से हटके देखें तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं.
पढ़ें :- बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अब सुपरनैचुरल फैंटेसी थ्रिलर फिल्म 'जटाधारा' से साउथ इंडस्ट्री कर रही हैं डेब्यू , सामने आई पहली झलक
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) संग कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने जमकर डांस किया. यह वीडियो कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की है. जब बारी आई मस्ती की तो सलमान खान (Salman Khan) ने सा सिर्फ खुद अपने गाने पर डांस किया.
#SalmanKhan dances with Bengal CM Mamata Banerjee and Mahesh Bhatt at Kolkata International Film Festival pic.twitter.com/fN2PKE22wM
— Surajit (@surajit_ghosh2) December 5, 2023
पढ़ें :- Sonakshi Sinha ने माह-ए-रमजान में लिया देसी अवतार, फैंस बोले- माशा अल्लाह
बल्कि अपने साथ कलाकारों को भी खूब नचा डाला. लेकिन हैरानी तब हुई जब सीएम ममता बैनर्जी भी सलमान के रंग में रग गईं और दबंग के गाने पर उन्होंने भी डांस स्टेप लगे हाथों कर ही दिए, दीदी का यह मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, देखें वीडियो।