नई दिल्ली: एक्ट्रेस और मॉडल अपनी ब्युटी और बेहतरीन पर्सनालिटी के लिए हर टाइम मशक्कत करते नजर आतें हैं। अक्सर देखा गया है फिल्मों के लिए अक्सर एक्ट्रेस कैरेक्टर के लिए अपना वजन घटाती और आसानी से बढ़ा लेतीं हैं लेकिन आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस की बात करने जा रहें हैं जो जिन्होने महज 3 घंटे में 15 किलो वजन बढ़ा लिया।
पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
आपको बता दें आज हम फेमस एक्ट्रेस कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) ने देखते ही देखते अपना 15 किलो वजन बढ़ा लिया। आपको बता दें , कृति खरबंदा ने ये वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में कृति दुल्हन के जोड़े में नजर आ रहीं हैं।
इस वीडियो में नजर आ रही कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) ने अपना 15 किलो वजन बढ़ाया है और खुद को वेट मशीन पर वेट करती दिखाई दे रहीं हैं। इस वीडियो में पहले कृति एक मोटी हैवी जैकेट में अपना वेट करती हैं तो उनका वजन 45 किलो नजर आता है और दूसरे वक्त जब वह ब्राइडल अवतार में नजर आती है और फिर अपना वेट करती है तो उनका वजन 55-57 KG नजर आता है।अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए कृति खरबंदा ने कैप्शन में लिखा है, ‘3 घंटे में 15 किलो वजन कैसे बढ़ाएं, वीडियो में देखें।’