Bollywood news: बॉलीवुड क्रिटिक्स कमाल आर खान (Kamaal R Khan) अपने बयानो के लिए विवादों से घिरें रहतें हैं। केआरके अक्सर फिल्मों के साथ ही साथ अन्य मुद्दों पर भी अपनी राय रखते हैं। आपको बता दें, केआरके (KRK) अपने ट्वीट्स को लेकर ट्रोल भी खूब होते हैं। वहीं कई बार तो उन्हें कानूनी नोटिस भी मिल चुके हैं।
पढ़ें :- Pakistani Father Son Amazing Dance: बॉलीवुड के गाने पर बाप-बेटे की जोड़ी ने किया धुआंधार डांस, देखते लोह हुए दीवाने
आपको बता दें, ऐसे में केआरके ने एक ट्वीट रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 83 को लेकर किया है। इस ट्वीट में केआरके ने कहा है कि रिलायंस (Reliance) जल्दी ही उनपर मानहानि का केस करेगा और वो उसकी तैयारी में है। इशके साथ ही केआरके ने 83 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (83 box office collection) को लेकर भी तंज कसा है।
83 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बोले केआरके
Finally reliance is preparing to file a defamation case on me. Because they think that I have destroyed film #83.
बहुत देर कर दी मेहरबान आते आते! Till yesterday they were Saying that film will do ₹400Cr business coz Samosa critics have given 5*. And now they are blaming me.— KRK (@kamaalrkhan) December 28, 2021
पढ़ें :- असल जिंदगी के नायकों के साथ Varun Dhawan ने मनाया आर्मी डे, वायरल हुई तस्वीर
केआरके ने कुछ देर पहले एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में केआरके ने लिखा, ‘आखिरकार रिलायंस मुझ पर डिफेमेशन (मानहानि) का केस करने की तैयारी कर रहा है, क्योंकि उन्हें लगता है कि मैंने 83 को बर्बाद कर दिया। बहुत देर कर दी मेहरबान आते आते। कल तक ये कह रहे थे कि फिल्म 400 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करेगी क्योंकि समोसा क्रिटिक्स ने फिल्म को 5 स्टार दिए हैं और ये मुझ पर आरोप लगा रहे हैं।’
Film #83 promotion was done on #KBC #BB #KapilShow and all other shows. All Samosa critics gave 5* rating. 200 Bollywood people praised it 24*7! Result- Disaster!#SpiderMan – No promotion on any show. No samosa to critics. Bollywd liars didn’t talk about it. Result- Super hit.
— KRK (@kamaalrkhan) December 28, 2021
वहीं इसके पहले भी केआरके ने 83 को लेकर एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में केआरके ने लिखा था, ’83 का प्रमोशन कौन बनेगा करोड़पति, बिग बॉस, कपिल शर्मा शो सहित कई अन्य जगहों पर हुआ। समोसा क्रिटिक्स ने उसे 5 स्टार भी दिए। 200 बॉलीवुड के लोगों ने प्रमोट किया, लेकिन नतीजा- डिसास्टर। वहीं स्पाइडर मैन का कोई प्रमोशन नहीं, कोई समोसा क्रिटिक नहीं, बॉलीवुड ने झूठ नहीं कहा और नतीजा सुपरहिट।’