UP Election 2022: उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की मां आशा सिंह को कांग्रेस से प्रत्याशी बनाया गया। जिसको लेकर कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो (video) जारी किया। जिसमें वह कह रही है कि लड़की हूं सच सबके सामने लाने के लिए मैं भी लड़ सकती हूं।
पढ़ें :- यूपी उपचुनाव : चुनाव आयोग, बोला- पुलिस का काम मतदाता का पर्दा हटाना या पहचान पत्र देखना नहीं, शांति व्यवस्था कायम करना है
उन्होंने टिकट वितरण को लेकर कहा कि प्रियंका गांधी का यह कदम राजनीति दृष्टिकोण से सही हो सकता है, लेकिन नैतिकता का धर्म उन्हें कभी माफ नहीं करेंगा। जब मेरी मां को टिकट मिला था तब तो प्रियंका द्वारा सारी धर्म अधर्म की बातें की गई थी। लेकिन अब जिन मां-बेटी को टिकट दिया गया है उन पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमें दर्ज है।
ऐ झूठ तुम्हारे हो गये हैं कितने लम्बे पैर, है सच की इज़्ज़त दांव पर, अब राम करेंगे ख़ैर ।
#Election2022 #Unnao #JaiKuldeep pic.twitter.com/iNT6wV3O5J — Aishwarya Sengar (@SengarAishwarya) January 15, 2022
पढ़ें :- Maharajganj:बोर्ड परीक्षा केंद्रों में आपत्तियों की भरमार
इसी क्रम में उन्होंने यह भी कहा कि अगर मेरे पिता के खिलाफ एक भी सबूत है तो मेरे पूरे परिवार को फांसी की सजा सुना दी जाए और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी राजनीति जो एक परिवार को बर्बाद कर दे मेरा उन्नाव स्वीकार नहीं करेगा।