Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Kuldeep Yadav Record: जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ने वाले कुलदीप यादव अब तोड़ सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड, बस तीन विकेट दूर

Kuldeep Yadav Record: जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ने वाले कुलदीप यादव अब तोड़ सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड, बस तीन विकेट दूर

By शिव मौर्या 
Updated Date

Kuldeep Yadav Record: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज चल रही है। इस सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला 24 जनवरी को खेला जाएगा। भारत इस सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है। ऐसे में तीसरा मुकाबला भी जीतने के लिए भारतीय टीम उतरेगी।

पढ़ें :- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गरजा विराट का बल्ला, भारत की बढ़त 430+ रन की हुई

ये मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। आखिरी मैच में कुलदीप यादव अपने नाम एक बड़ा रिकॅर्ड दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ तीन विकेट की दरकार है। न्यूजीलैंड के खिलाफ कुलदीप यादव अगर तीन विकेट लेते हैं तो वह भारत के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री को एकदिवसीय क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ देंगे।

कुलदीप यादव ने हाल ही में वनडे में विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि, रवि शास्त्री ने 150 वनडे मैचों की 136 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 129 विकेट लिए थे। शास्त्री अपने वनडे करियर में दो बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट लेने में सफल रहे।

वहीं, कुलदीप यादव 77 वनडे की 75 पारियों में बॉलिंग करते हुए 127 विकेट ले चुके हैं। कुलदीप ने वनडे में पांच बार चार विकेट और एक बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्हें रवि शास्त्री को पछाड़ने में सिर्फ तीन विकेट की दरकार है।

 

पढ़ें :- कब होगी मोहम्मद शमी की मैदान में वापसी? ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अब आई ये बुरी खबर

 

 

Advertisement