Kulgam Terror Attack : आतंकी जम्मू कश्मीर में लगातार कश्मीरी पंडितों को निशाना बना रहे हैं। कुलगाम के गोपालपुरा में एक पंडित महिला को संदिग्ध आतंकियों ने मंगलवार को गोली मार दी। इस हमले में शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंद की सुरक्षबलों की तरफ से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान मौके पर पहुंच गए हैं। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि कुलगाम के गोपालपुरा इलाके में आतंकियों ने महिला शिक्षिका के ऊपर फायरिंग कर दी। शिक्षिका का नाम रजनीबाल है। वह सांबा की रहने वाली थी और उनके पति का नाम राज कुमार है। इस वक्त वह कुलाम के चवलगाम में थी और गोपालपुरा में उनकी ड्यूटी चल रही थी। पुलिस ने कहा कि जो भी आतंकी इस जघन्य अपराध में शामिल थे उनकी जल्द पहचान कर उनका खात्मा कर दिया जाएगा।
इस घटना पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम में एक और प्रवामी सरकारी महिला टीचर के ऊपर हमला किया गया। उन्होंने आगे कहा कि रिपोर्ट है कि उनकी स्थिति खराब है। दुआ करता हूं कि वे इस हमले से बच जाएं।
अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर
पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए
जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकवादियों को मार गिराया है। कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) ने बताया कि एनकाउंटर (Encounter) में दो आतंकवादी (Terrorists) ढेर कर दिए गए हैं। मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं।
#KulgamTerrorIncidentUpdate: Injured lady teacher, a #Hindu & resident of Samba (Jammu division) #succumbed to her injuries. #Terrorists involved in this #gruesome #terror crime will be soon identified & neutralised.@JmuKmrPolice https://t.co/8rZR3dMmLY
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) May 31, 2022
जानकारी के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की, जिसके बाद जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान दो दहशतगर्दों को मार गिराया। आतंकवादियों की पहचान त्राल निवासी शाहिद राथर (Shahid Rather) और शोपियां के रहने वाला उमर यूसुफ (Umar Yusuf) के तौर पर की गई है।
पढ़ें :- अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर बोला बड़ा हमला, कहा-'सीएम योगी के लिए खोदी जा रही सुरंग...'
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक सोमवार शाम को अवंतीपोरा के राजपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। ये आतंकी कई हत्याओं में शामिल था। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (IG) विजय कुमार (Vijay Kumar) ने बताया कि शाहिद, अरिपाल की शकीला नाम की महिला और लुरगाम त्राल के एक सरकारी कर्मचारी जाविद अहमद की हत्या में शामिल था।