Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. laal mirch ke totke : लाल मिर्च से खुल सकती है किस्मत,इसके प्रयोग के बारे में जानिए

laal mirch ke totke : लाल मिर्च से खुल सकती है किस्मत,इसके प्रयोग के बारे में जानिए

By अनूप कुमार 
Updated Date

laal mirch ke totke : जीवन संभावनाओं से भरा है। जीवन बाधाओं से भी भरा है। सफलता और असफलता जीवन के अंग है। सफलता की राह में आ रही बाधाओं को समाप्त करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में अचूक बातें बतायी गई है। घर में रसोई की लाल मिर्च अपने स्वाद और स्वभाव के अनुसार बाधाओं से मुकाबला करने में कारगर उपाय मानी जाती है। लाल मिर्च आपकी किस्मत भी बदल सकती है। आइये जानते है लाल मिर्च से जुड़े कुछ टोटकों के बारे में।

पढ़ें :- Ravi Pradosh vrat 2024 shubh muhurat : रवि प्रदोष व्रत में करें श्री महेश्वराय नम: का जप , जानें तिथि और पूजन विधि

शत्रु पर विजय पाने के लिए
शत्रु को परास्त करने के लिए किसी भी मंगलवार या शनिवार की रात अपने घर के बाहर गड्ढे में पांच लाल सूखी मिर्च अपने सिर से शत्रु का नाम लेते हुए पांच बार वार लें और उस गड्ढे में डालकर मिट्टी से दबा दें। वापस आते समय पीछे मुड़कर ना देखें।  शत्रु आपको फिर कभी परेशान नहीं करेगा।

समस्याओं को दूर करने के लिए
समस्याओं को दूर करने के लिए 21 सूखी हुई लाल मिर्च के बीज पानी में डालकर सिरहाने रख लें। सुबह इसको अपने सिर के ऊपर से सात बार घुमा कर इस पानी को अपने घर से बाहर फेंक दें।

पोटली को पीपल के पेड़ के पास रख दें
अगर घर में कोई बीमार है तो 7 लाल मिर्च, थोड़ा काले तिल, सात जायफल और फिटकरी के सात टुकड़े एक लाल कपड़े में बांधकर रख दें। इस पोटली को रोगी के पास रख दें। इस टोटके को शुक्रवार को करें। अगले दिन इस पोटली को पीपल के पेड़ के पास रख दें।

पढ़ें :- Ganga Saptami 2024 : गंगा सप्तमी पर दीपदान का विधान है, गंगा में डुबकी और दान से होती है मनोकामना पूर्ण
Advertisement