Lakhimpur Kheri Case: लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर प्रदेश का राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) इस मुद्दे को लेकर लगातार सरकार पर हमले कर रही हैं।
पढ़ें :- झांसी में दर्दनाक हादसा: मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की मौत
साथ ही केंद्रीय गृह राज्यमंत्री (Union Minister of State for Home) का भी इस्तीफा मांग रहे हैं। इसको लेकर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आज मौन व्रत रखा है। पार्टी प्रवक्ता की तरफ से कहा गया प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने मौन व्रत रखा और मंत्री के इस्तीफे की मांग की है। कांग्रेस की मांग है कि पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने के लिए मंत्री इस्तीफा दें।
बता दें कि, प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) राजधानी लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में स्थित गांधी प्रतिमा के पास कार्यकर्ताओं के साथ मौन व्रत रखेंगी। इसको देखते हुए वहां पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे हैं। हालांकि, अभी गांधी प्रतिमा के पास प्रियंका नहीं पहुंची हैं। वहां पर कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं।