Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lakhimpur Kheri Violence : किसान परिवार का अंतिम संस्‍कार से किया इनकार, मांगी ऑटोप्‍सी रिपोर्ट

Lakhimpur Kheri Violence : किसान परिवार का अंतिम संस्‍कार से किया इनकार, मांगी ऑटोप्‍सी रिपोर्ट

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखीमपुर खीरी। Lakhimpur Kheri violence:  यूपी के लखीमपुर खीरी जिले (Lakhimpur Kheri) में बीते रविवार की हिंसा में मारे गए लोगों में 19 वर्ष का एक किसान भी था। मौत के अंतिम क्षणों में लवप्रीत सिंह (Lovepreet Singh) ने अपने अस्‍पताल के बेड से पिता को बुलावा भेजा और जल्‍दी आने की गुहार लगाई। हालांकि जब तक परिवार पहुंच पाता, देर हो चुकी थी। लवप्रीत और तीन अन्‍य किसान रविवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (Union Minister of State for Home Ajay Mishra) की यात्रा के दौरान विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में मारे गए 8 लोगों में शामिल हैं। मंत्री के काफिले में शामिल एक कार ने चार किसानों को कुचल दिया था।

पढ़ें :- झांसी में दर्दनाक हादसा: मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की मौत

प्रियंका गांधी ने पूछा था सवाल कि मोदी जी, क्या आप लखीमपुर खीरी जाएंगे?

किसानों का आरोप है कि कार को मंत्री  का बेटा, आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) चला रहा था। यूपी पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। ताबूत में रखे शव के बगल में फफककर रोते हुए आज लवप्रीत के परिवार ने ऑटोप्‍सी रिपोर्ट और आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) के खिलाफ हुई एफआईआर की कॉपी (Copy of FIR) दिए जाने तक अंतिम संस्‍कार करने से इनकार कर दिया है।

लवप्रीत के पिता ने कहा कि मेरा बेटा कार के नीचे कुचला गया । इन्‍होंने इसके लिए जिम्‍मेदार शख्‍स के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है। लवप्रीत की दो बहनें अपने इकलौते भाई की मौत से सदमे की सी स्थिति में हैं। लवप्रीत यह कहते हुए घर से निकला था कि वह अच्‍छे काम के लिए बाहर जा रहा है। लवप्रीत के पिता ने बताया कि जब वे उसे अस्‍पताल लेकर गए तो उसने फोन किया। मैंने पूछा-बेटा तुम कैसे हो तो उसने कहा-पापा मैं ठीक हूं, कृपया जल्‍दी आइए। मैंने कहा कि हम रास्‍ते में है, लेकिन जब हम लखीमपुर खीरी पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
Advertisement