Lakhimpur Kheri Violence: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में रविवार को हुई हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Teni) के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हिंसा के बाद केंद्रीय गृहराज्य मंत्री के बेटे के खिलाफ किसान लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पढ़ें :- वीर सावरकर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल उड़ानें शुरू, कुआलालंपुर से एयर एशिया की फ्लाइट की लैंडिंग
इसके बाद केंद्रीय गृहराज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्र (Ashish Mishra) के खिलाफ हत्या और गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि, रविवार को किसान संगठनों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी और डिप्टी सीएम केशव मौर्य के काफिले को काला झंडा दिखाया था।
किसानों के इस विरोध प्रदर्शन के दौरान वहां पर हिंसा भड़क गयी। देखते ही देखते वहां पर विवाद बढ़ गया और इस हिंसा में पांच किसान समेत 9 लोगों की मौत हो गयी।
गौरतलब है कि, किसानों का आरोप है कि केंद्रीय गृहराज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्र की गाड़ी से कुचलकर चार किसानों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। जानबूझकर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाते हुए गुस्साए किसानों ने मंत्री के बेटे की गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी। वहीं, इस घटना के बाद किसान लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।