Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Lakhimpur Violence: कपिल सिब्बल ने पूछा प्रधानमंत्री से तीखा सवाल, आप चुप क्यों हैं हमारी जगह विपक्ष में आप होते तो…

Lakhimpur Violence: कपिल सिब्बल ने पूछा प्रधानमंत्री से तीखा सवाल, आप चुप क्यों हैं हमारी जगह विपक्ष में आप होते तो…

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीखा सवाल पूछा है। सिब्बल ने मोदी की पूरे मामले को लेकर के चुप्पी पर सवाल उठाते हुए ये प्रश्न किया है कि इतने संवेदनशील मामले में अब तक आप चुप क्यों हैं अगर आप हमारी जगह विपक्ष में होते तो क्या ऐसे ही चुप रहते। आपका ये रवैया काफी सोचनीय है।

पढ़ें :- BJP Star Campaigner List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

उन्होंने सवाल करते हुए आगे कहा, इतनी बड़ी हिंसा हुई है आपके मुख से कम से कम सहानुभूति के एक शब्द तो निकलने चाहिए। लखीमपुर खीरी कांड पर कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘लखीमपुर खीरी की भयावह घटना। मोदी जी, आप चुप क्यों हैं? आपकी ओर से सिर्फ सहानुभूति के एक शब्द की जरूरत है। यह मुश्किल नहीं होना चाहिए।’ कांग्रेस नेता ने यह सवाल भी किया, ‘अगर आप विपक्ष में होते तो आप की प्रतिक्रिया कैसी होती? कृपया हमें बताएं।

गौरतलब है ​कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में गत रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Advertisement