Land for Job Scam: दिल्ली में ईडी (ED) ने नौकरी के बदले जमीन घोटाला में बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने इस मामले में ‘ए के इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड’ का पूर्व निदेशक अमित कात्याल (Amit Katyal) को गिरफ्तार किया है। कात्याल को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और उनके बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का सहयोगी और करीबी बताया जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने कात्याल की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए शनिवार को यह जानकारी दी है।
पढ़ें :- दिल्ली शराब नीति मामले में केजरीवाल एक बार फिर मुसीबत में; एलजी ने ईडी को केस चलाने की दी अनुमति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने अमित कात्याल को शुक्रवार को हिरासत में लिया था और फिर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। अब कात्याल को स्थानीय कोर्ट में पेश किए जाने की संभावना है, जहां जांच एजेंसी पूछताछ के लिए उसकी हिरासत की मांग करेगी। वह करीब दो महीने से ईडी के समन की अनदेखी कर रहा था। कात्याल ने दिल्ली हाईकोर्ट में अपने खिलाफ जारी ईडी के समन को रद्द करने को लेकर याचिका दायर की थी। जिसे हाईकोर्ट ने हाल में खारिज कर दिया था।
बता दें कि ईडी ने इस साल मार्च में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद, उनके बेटे तेजस्वी यादव, उनकी बेटी और अन्य के परिसरों पर छापे मारे थे, तब कात्याल से जुड़े ठिकानों की भी तलाशी ली गई थी। कात्याल ‘ए के इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड’ का पूर्व निदेशक भी है। एके इंफोसिस्टम्स इस मामले में कथित तौर पर एक ‘लाभार्थी कंपनी’ है।