Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Lata Mangeshkar passes away: स्वर कोकिला ने जब इंदौर में किया था शो तो डेढ़ रुपये था टिकट

Lata Mangeshkar passes away: स्वर कोकिला ने जब इंदौर में किया था शो तो डेढ़ रुपये था टिकट

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lata Mangeshkar passes away: लंबे समय से ​बीमार चल रहीं भारत रत्न और स्वर कोकिला लता मंगेशकर का आज निधन हो गया। स्वर कोकिला के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। स्वर कोकिला का जन्म इंदौर के सिख मोहल्ला में 28 ​सितंबर 1929 में हुआ था। उनका जिस घर में जन्म हुआ था, उस समय वाघ साहब के बाड़े के रूप में जाना जाता था। करीब सात साल की उम्र तक लता परिवार के साथ यहीं पर रहीं। वहीं, अब ये जगह एक कपड़े के शो रूम के रूप में तब्दील हो गयी है।

पढ़ें :- PM Modi Road Show : पीएम मोदी पहुंचे कानपुर,  गाड़ी के बाहर से लोगों का किया अभिवादन

इंदौर में हुई थी पहली प्रस्तुति
बता दें कि, लता मंगेशकर के गाने की पहली प्रस्तुति इंदौर में ही हुई थी। अखिल भारतीय कृषि एंव उद्योग प्रदर्शनी में लता मंगेशकर ने अपनी पहली प्रस्तुति दी थी। उनके इस गाने को खूब सराहा गया। इसके बाद स्वर कोकिला ने कई प्रस्तुति की।

डेढ़ रुपये था टिकट के दाम
लता मंगेशकर जब इंदौर में प्रस्तुति की थीं तो उस सम टिकट के दाम डेढ़ रुपये से 25 रुपये तक रखी गई थी। उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि पर लता के भाई ह्दयनाथ मंगेशकर और बहन उषा मंगेशकर ने भी इसी मंच से प्रस्तुति दी थी।

इंदौर से था विशेष लगाव
स्वर कोकिला का इंदौर से से विशेष लगाव था। इस वजह से इंदौर से कोई भी जाता तो उससे पूछती कि सराफा वैसा ही है क्या? सराफा इंदौर के उन ठिकानों में से एक है, जो पूरी दुनिया में अपने स्ट्रीट फूड के लिए खास पहचान रखता है।

 

पढ़ें :- Shriya Saran pic: Red Carpet पर ब्लैक गाउन में Shriya Saran ने बिखरा जलवा, देखें हॉट वीडियो
Advertisement