लखनऊ। यूपी (UP)की राजधानी लखनऊ में बुधवार को कोर्ट में माफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) के शूटर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावर विजय यादव वकील के भेष में पहुंचा था, जब तक कोई कुछ समझ पाता, उसने 6 गोलियां दाग दीं। इसके बाद जीवा की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद लखनऊ में वकीलों ने हत्यारोपी को पुलिस की सुरक्षा के बीच जमकर पीटा । भारी सुरक्षा के बीच ले जाए जा रहे आरोपी की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है। इसमें कई वकील उसको पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पढ़ें :- International Tribal Participation Festival : सीएम योगी बोले-बिरसा मुंडा के आदर्शों और संघर्ष को नई पीढ़ी तक पहुंचाएं
संजीव जीवा के हत्यारे की कोर्ट परिसर में पिटाई वकीलों ने पीटा pic.twitter.com/9GLZCLc6jf
— Tushar Srivastava (@TusharSrilive) June 8, 2023
सीएम योगी के आदेश पर SIT का गठन
पढ़ें :- राहुल गांधी का सीधा अटैक, बोले-अगर पीएम मोदी ने पढ़े होते संविधान तो नहीं फैलाते नफरत
संजीव जीवा हत्याकांड में सीएम योगी के आदेश पर SIT का गठन किया है। जिसमें एडीजी टेक्निकल मोहित अग्रवाल, ज्वाइंट सीपी नीलाब्जा चौधरी, अयोध्या के आईजी प्रवीण कुमार शामिल हैं। जीवा की हत्या को उस वक्त अंजाम दिया गया जब वो पेशी के लिए कोर्ट आया हुआ था। जीवा पुलिस के पहरे में था, उसी वक्त उसे गोली मारी गई।
अतीक के तर्ज पर हुई हत्या
मालूम हो कि 15 अप्रैल 2023 को माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज में पुलिस रिमांड के दौरान मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया जा रहा था। इस दौरान पत्रकार के भेष में आए हमलावरों ने अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसी तर्ज पर संजीव जीवा की भी हत्या की गई है। हमलावर कोर्ट परिसर में वकील के कपड़ों में आया था और संजीव पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी।