Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. मूसेवाला के परिवार से फीस नहीं लेंगे वकील, आरोपियों की नहीं की जायेगी किसी प्रकार की पैरवी

मूसेवाला के परिवार से फीस नहीं लेंगे वकील, आरोपियों की नहीं की जायेगी किसी प्रकार की पैरवी

By प्रिन्स राज 
Updated Date

चंडीगढ़। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में अब वकीलों ने बड़ा फैसला किया है। मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन ने कहा कि मूसेवाला के परिवार से कोई भी वकील किसी प्रकार का फिस नहीं लेगा। इसके अलावा वकीलों ने आरोपियों को लेकर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जिला बार एसोसिएशन मानसा ने कहा, ‘हमने प्रस्ताव पेश किया है कि कोई भी वकील मामले में आरोपियों का प्रतिनिधित्व नहीं करेगा।

पढ़ें :- मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार वहीं हो जहां स्मारक बनाया जा सके...कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

वकीलों का एक पैनल सिद्धू के परिवार की मुफ्त में कानूनी मदद करेगा।’ बता दें कि पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मंसा जिले के जवाहरके नामक जगह पर गोली मार कर के हत्या कर दी गई थी। मूसेवाला हत्याकांड में सबसे पहले कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम सामने आया था। खबरें थी कि बराड़ ने फेसबुक पोस्ट के जरिए गायक की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इसके अलावा तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम भी आया था।

Advertisement