नई दिल्ली: आज देश में पहला स्वदेशी हल्का लड़ाकू हेलिकॉप्टर मिलेगा। इस चॉपर का निर्माण हिन्दुस्तान एरोनॉटिक लिमिटेड ने किया है। राजस्थान के जोधपुर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एक कार्यक्रम के तहत LCH चॉपर वायु सेना को सौंपेंगे।
पढ़ें :- महराजगंज:अतिक्रमण हटाने गए नपं कर्मियों के साथ धक्का मुक्की, केस दर्ज
बताया रहा है कि केंद्र सरकार ने मार्च में 15 LCH हेलिकॉप्टर खरीद को मंजूरी दी थी। वायुसेना को 10 और थल सेना को 5 हेलिकॉप्टर मिलेंगे। कहा जा रहा है कि सेना और थल सेना दोनों ही एलसीएच को ऑपरेट करेंगी।
बताया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 3885 करोड़ रुपए की लागत से बने 15 एलसीएच फौज में शामिल होंगे। इसे ऊंचाई वाले इलाकों में तैनात करने के लिए प्राथमिक रूप से डिजाइन किया गया है। इसमें कई में ‘स्टील्थ’ (रडार से बचने की) विशेषता, बख्तर सुरक्षा प्रणाली, रात को हमला करने और आपात स्थिति में सुरक्षित उतरने की क्षमता है।