मिहींपुरवा (बहराइच): मोतीपुर में तेंदुआ आतंक मचाए हुआ है। लोग में खौफ का माहौल पैदा हो गया हैं। लोगों की रातों की नींद गायब हो चुकी है। एक सप्ताह के अदंर तेंदुआ ने दो मासूम समेत चार लोगों को शिकार बना चुका है। शनिवार को तेंदुए ने नौसर गुमटिहा के एक और मासूम को अपना शिकर बना लिया।
पढ़ें :- Baghpat News : नए संसद भवन के सामने खुद को आग लगाने वाले जितेंद्र की मौत, छपरौली में पुलिस अलर्ट
गौरतलब है कि मोतीपुर वन रेंज के नौसर गुमटिहा के बेहननपुरवा गांव में शनिवार शाम को एक घर में एक छोटा बच्चा खाना खा रहा था। तभी आचानक तेंदुआ घर में घुस कर बच्चे का गर्दन जबड़े में दबाकर भागने लगा। परिवारजनों ने तेंदुए को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। तेंदुआ बालक को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय बच्चे की मौत हो गई।
डीएफओ कतर्नियाघाट आकाशदीप बधावन ने बताया कि वन विभाग तेंदुए को पकड़ने का लगातार प्रयास कर रही है लेकिन तेंदुए पकड़ में नहीं आ पा रहा है। बताया जा रहा है कि गावों में चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वन कर्मियों को हस्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।