Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. एक्‍ट्रेस ने अपनी Semi-Nude तस्‍वीरें शेयर की, लिखा खास संदेश-‘99% समाज बीमार है…’

एक्‍ट्रेस ने अपनी Semi-Nude तस्‍वीरें शेयर की, लिखा खास संदेश-‘99% समाज बीमार है…’

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। टीवी एक्ट्रेस र‍िताशा राठौर (TV Actress Rytasha Rathore) सीरियल ‘बड़ो बहू’ से लेकर OTT पर ‘मसाबा मसाबा’ समेत कई शोज में नजर आ चुकीं हैं, र‍िताशा राठौर (Rytasha Rathore)अक्‍सर अपने इंस्‍टाग्राम पर अपनी तस्‍वरें शेयर करती रही हैं। शुक्रवार को एक्‍ट्रेस ने अपनी कुछ तस्‍वीरें सोशल मीड‍िया पर शेयर की हैं। इन तस्‍वीरों में र‍िताशा ने अपनी इन सेमी-न्‍यूड तस्‍वीरों के साथ-साथ एक खास संदेश भी शेयर क‍िया है। एक्‍ट्रेस ने इन तस्‍वीरों के साथ कैप्‍शन में ल‍िखा है कि ‘क्‍या आप खुद अपना सहारा बन सकती हैं? खुद से जुड़ने की (एकीकरण) की एक कहानी…’ र‍िताशा से पहले एक्‍टर रणवीर स‍िंह भी अपनी न्‍यूड तस्‍वीरों का फोटोशूट शेयर कर चुके हैं।

पढ़ें :- Funny Video: बर्तन-कपड़े धोने के लिए महिला ने निकाला गज़ब जुगाड़, देखने वाले नहीं रोक पाये हंसी
पढ़ें :- Shocking Stunt Video: शख्स बाइक के साथ कर रहा बड़ा अजीबो-गरीब स्टंट, फिर हुआ कुछ ऐसा...

र‍िताशा इससे पहले भी कर चुकी हैं महि‍ला शरीर की आजादी की बात

एक्‍ट‍िंग और थ‍िएटर की दुनिया से जुड़ीं र‍िताशा इससे पहले भी महि‍ला शरीर की आजादी की बात कर चुकी हैं। दरअसल पेंटिंग्स और मूर्तियों में नग्न स्त्रियों का चित्रण कला में एक प्रमुख और पुरानी परंपरा है। यह प्राचीन समय से ही कला में सौंदर्य, स्वतंत्रता, और मानव शरीर की प्राकृतिक बनावट को प्रदर्शित करने का माध्यम रहा है। अपनी इन तस्‍वीरों पर एक्‍ट्रेस ने कैप्‍शन के साथ मानवीय शरीर की आजादी की बात लि‍खी है। एक्‍ट्रेस ने ल‍िखा कि ‘अब आप मानें या न मानें, पर दरअसल 99% समाज बीमार है जो भी समाज में ‘सामान्‍य’ की अवधारणा में आपको बताया गया है, वह सब असल में ‘सामान्‍य’ ये बहुत दूर है।

वही आगे ल‍िखती हैं कि ‘अपने आंतरिक कम्पास के प्रति सच्चे रहें, अपने वास्तविक अंतर्ज्ञान को और खुद को सुनने के लिए अपनी चुप्पी की गहराई में उतरें हमारा द‍िमाग हमेशा हमें घेरे रखता है क्‍या हम उस सारी बकवास को बंद कर, अपने खुद के भीतर उतर सकते हैं?’ वह आगे ल‍िखती हैं, ‘धीरे-धीरे हम सब प्रगत‍ि की बढ़ने की सतत प्रक्र‍िया में हैं।

Advertisement