Sarason ke tel mein deepak : सरसो का तेल खाने में जितना स्वादिष्ट होता है, किस्मत चमकाने में उतना ही असरदार होता है।खने में सदियों से सरसों का तेल इस्तेमाल किया जाता है। त्वचा पर मालिश के लिए इस तेल का प्रयोग किया जाता है।धार्मिक कार्य मे भी सरसों के तेल का उपयोग होता रहा है। पूजा पाठ में घी के दिए जलाने के साथ सरसों के तेल के दिए जलाने की परम्परा भी बहुत पुरानी है
पढ़ें :- Astro Tips for Money : कच्ची हल्दी की जड़ घर में खुशहाली की चाबी है , नये आर्थिक स्रोत बनने लगेंगे
1.मान्यताओं के अनुसार पीपल के पेड़ पर लगातार 40 दिनों तक सरसों के तेल का दीपक जलाने से व्यक्ति को आकस्मिक धन लाभ होता है। और रुका हुआ धन मिलने की संभावना भी बढ़ जाती है।
2.सरसों के तेल को एक कांच की शीशी में भरकर उसे नदी में प्रवाहित करने से तरक्की के रास्ते खुल जाते हैं।
3.सरसों के तेल का दिया जला कर उसमें दो कौड़ियां डाल दें। ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है और धन की कमी नहीं होती।