Lionel Messi shirts auction : फुटबॉल जगत के भगवान कहे जाने वाले अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान पहनी गई छह जर्सी नीलामी में 78 लाख डॉलर में बिकी। नीलामी करने वाली संस्था सोथबी ने यह घोषणा की। यह विश्व कप जर्सी अब तक की नीलामी में दूसरी सबसे मूल्यवान जर्सियां और किसी भी मेस्सी आइटम के लिए अब तक की सबसे अधिक बिक्री मूल्य बन गई है।
पढ़ें :- Israel Hezbollah War : इजरायल ने हिजबुल्लाह के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ को मार गिराने की पुष्टि की
नीलामी करने वाली संस्था सोथबी ने बताया कि मेसी ने इन शर्ट को कतर में 2022 में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप के पहले चरण के मैचों में पहना था। इस साल खेल से जुड़ी वस्तुओं की नीलामी में यह सर्वाधिक कीमत पर बिकने वाली वस्तु रही।
अर्जेंटीना ने वर्ल्ड कप फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में हराकर अपना तीसरा खिताब जीता था। निर्धारित समय तक दोनों टीम 3-3 से बराबरी पर थी जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया था।