Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में शराब और मांस पार्टी से मचा बवाल! सिख समुदाय ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में शराब और मांस पार्टी से मचा बवाल! सिख समुदाय ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

By Abhimanyu 
Updated Date

Kartarpur Sahib Gurudwara News: करतारपुर साहिब गुरुद्वारा (Kartarpur Sahib Gurudwara) के पवित्र स्थल को लेकर चौंकाने वाली घटना सामने आयी है, यहां पर कथित तौर पर आयोजित एक पार्टी में शराब और मांस परोसा गया था। इस दावे को लेकर सिख समुदाय भावनाएं आहत हैं और मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है।

पढ़ें :- भाजपा के पास बांटने और काटने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं और वो विकल्प हार जाएगा : मनोज झा

दरअसल, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGPC) के महासचिव जगदीप सिंह काहलों (Jagdeep Singh Kahlon) ने अपने एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया है कि पार्टी के दौरान शराब और मांस परोसा गया, जो सिख समुदाय की मान्यताओं के खिलाफ है। उन्होंने लिखा ,’ये अस्वीकार्य है! मैं गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के पवित्र परिसर के भीतर हुई अपवित्रता की घटना की कड़ी निंदा करता हूं, जहां शराब और मांस के साथ एक पार्टी का आयोजन किया गया था। पाकिस्तान सरकार को सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।’

वहीं, भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने भी दावा किया कि उनके समक्ष एक वीडियो आया है, जिसमें करतारपुर साहिब में शराब और मीट पार्टी की बात कही गई। सिरसा ने दावा किया कि यहां डांस पार्टी हुई थी, जहां शराब और मांस परोसा गया। खालसा वॉक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने वीडियो और इसके संभावित प्रभावों पर ध्यान दिया है।

Advertisement