जयपुर: देश में न्यू ईयर का खुमार लोगों में खूब देखने को मिला| लोग जमकर आतिशबाजी किए| वही राजस्थान में नए साल के जश्न में खूब जाम छलके। 30 और 31 दिसंबर को करीबन 1 अरब 11 करोड़ की शराब बिकी।
पढ़ें :- महाकुंभ में 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम ने कहा-मां गंगा सभी के मनोरथ पूर्ण करें
राजधानी जयपुर में नए साल पर लोगों ने जमकर पार्टी की और इस दौरान हंगामा भी काटा। शराब पीकर एक खूब हंगामा किए जिसको लेकर प्रशासन काफी सख्त नजर आई|
खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि राजस्थान में केवल 2 दिनों के अंदर 19.95 करोड़ की बीयर, 87.82 करोड़ की अंग्रेजी (IMFL) और 35.26 करोड़ की इंपोर्टेड शराब (विदेशी शराब) की बिक्री हुई।
प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की गई कि वह शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं और सड़क पर किसी भी प्रकार का हंगामा ना करें अगर कोई भी व्यक्ति इस रूल को फॉलो नहीं करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी|