नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन इन दिनों तीसरी बार प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा में हैं। लीजा जल्द ही अपने तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। लीजा सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। इसी बीच अपनी डिलीवरी से पहले लिसा ने अपने बेबी का स्वागत नए घर में करने का फैसला किया है और उन्होंने एक नया घर खरीदा है जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है।
पढ़ें :- Priyanka Chopra ने लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग का शेयर किया वीडियो, बोलीं- 'उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें'
दरअसल हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में लीजा ने अपने अपने नए घर के हर कोने की झलक शेयर करते हुए इसके इंटीरियर्स दिखाए हैं। लीज़ा ने इसी के साथ कि इस घर को बनाने के लिए उन्होंने कहां से आइडिया लिए वो भी शेयर किया है।
इन तस्वीरों को शेयर कर लीजा ने लिखा- ‘नए घर का निरीक्षण…घर तैयार करना एक सफर जैसा है…काफी समय तक कई आईडियाज, वाइब्स, मैगजीन्स और इंस्टा अकाउंट्स में अपनी पसंद को मैंने ढूंढा। खैर, मुझे लगता है कि अब हम उस स्टाइल/एहसास के करीब आ रहे हैं जो कि बहुत समय तक चलेगा।’
तस्वीरों में लीज़ा के घर के इंटीरियर्स काफी खूबसरत दिखाई दे रहे हैं। सभी कोनों में लीजा ने व्हाइट इफेक्ट रखा है। लाइट शेड, मार्बल डेकोरेशन, व्हाइट फर्नीचर, मिरर, किचन, लैंप समेत घर के लगभग सभी कोने इस इफ़ेक्ट में दिखाई दे रहे हैं। लीजा के बेडशीट्स और पिलो कवर भी व्हाइट शेड में हैं। लीज़ा का सफेद रंग से प्यार उनके हॉन्ग कॉन्ग स्थित दूसरे घर में भी नजर आ चुका है।