नई दिल्ली। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 146 रन बनाए थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 62 रन की अच्छी साझेदारी की। रोहित शर्मा व शुभमन गिल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई जिमसें गिल ने 28 रन का योगदान दिया और नील वैगनर की गेंद पर आउट हो गए।
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
शुभमन गिल की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कमेंट्री बॉक्स में कहा कि, उनमें एक महान खिलाड़ी बनने का टेंपरामेंट मौजूद है। शुभमन गिल ने अपनी इस पारी के दौरान तीन चौके लगाए। गावस्कर ने गिल के बारे में कहा कि, वो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में कई शतक लगाएंगे।
गावस्कर ने आगे कहा कि, पहला शतक हमेशा सबसे कठिन होता है क्योंकि अर्धशतक बनाने से लेकर तीन अंकों तक पहुंचने का सफर इतना आसान नहीं होता है। बल्लेबाज 70-80 रन के निशान के आसपास कहीं न कहीं स्थिर महसूस करते हैं और गेंदबाजों को सीरियस तौर पर लेना शुरू कर देते हैं और इस तरह अपना विकेट खो देते हैं।