Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. LIVE Suicide : पत्नी के टॉर्चर से तंग TCS मैनेजर ने किया सुसाइड, झकझोर देगा अंतिम वीडियो, मानव शर्मा, बोले- कोई मर्दों के बारे में तो बात करो…

LIVE Suicide : पत्नी के टॉर्चर से तंग TCS मैनेजर ने किया सुसाइड, झकझोर देगा अंतिम वीडियो, मानव शर्मा, बोले- कोई मर्दों के बारे में तो बात करो…

By संतोष सिंह 
Updated Date

आगरा: पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू (बहन आकांक्षा) सॉरी। अब मैं विदा ले रहा हूं। द लॉ नीड टू प्रोटेक्ट मैन। प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे। वे बहुत अकेले हो जाते हैं… ये आखिरी बोल हैं आगरा के निवासी टीसीएस कंपनी कर्मचारी मानव शर्मा के। मानव ने खुद की जान लेने से पहले यह अंतिम बातें कहीं। मानव ने जान देने से पहले 6 मिनट 57 सेकंड का वीडियो भी पोस्ट किया, जो झकझोर देने वाला रहा। उन्होंने पत्नी और अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए।

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या

वीडियो में मानव कहते हैं कि ‘ये वीडियो लॉ और अथोरिटी के लिए हैं। उन्हें मेन को प्रोटेक्ट करना चाहिए। अदरवाइज एक समय ऐसा आएगा की कोई आदमी नहीं बचेगा। जिसके ऊपर तुम इलजाम लगा सको।सॉरी बाबा, सॉरी मम्मी, सॉरी अक्कू मुझे माफ कर दो। मैं अपनी पत्नी से तंग आ चुका हूं। प्लीज मर्दों के बारे में कोई बात कर लो…वो बहुत अकेले हैं। मेरी पत्नी मुझे धमकी देती है। जैसे मैं चला जाऊंगा, सब कुछ ठीक हो जाएगा, मेरे जाते ही सब कुछ ठीक हो जाएगा।’

आगरा के मानव शर्मा ने सुसाइड करने से पहले अपने वीडियो में कहा कि पत्नी की प्रताड़ना से तंग आ चुका हूं। प्लीज मर्दों के बारे में सोचो, बेचारे बहुत अकेले हैं। टीसीएस में मैनेजर रहे मानव के पिता ने बहू और उसके मायके वालों को जिम्मेदार ठहराया है। मानव ने ख़ुद अपने वीडियो में बताया उनकी पत्नी मुंबई में अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहती है। पत्नी के चरित्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

पत्नी के चरित्र पर गंभीर आरोप

पिता के अनुसार बेटे की शादी 30 जनवरी 2024 को हुई थी। बेटा टीसीएस में था, इसलिए बहू को मुंबई ले गया। बहू आए दिन झगड़ा करती थी और परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी। बहू अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहने की बात कहती थी। 23 फरवरी को बहू और बेटे मुंबई से घर आए। उसी दिन मानव पत्नी को छोड़ने मायके गया था। 24 फरवरी को सुबह उसने अपनी जान दे दी।

पढ़ें :- ममता का बीजेपी पर सीधा अटैक, बोलीं- जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अपमान और महात्मा गांधी के सिद्धांतों की अवहेलना हो, उस कार्यक्रम में कैसे जा सकती हूं?

एयरफोर्स से रिटायर्ड पिता का बुरा हाल

मानव के पिता एयरफोर्स से रिटायर्ड नरेंद्र शर्मा का बुरा हाल है। उनका आरोप है कि बेटे ने पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली। बेटे के मोबाइल फोन में आत्महत्या से पहले का वीडियो मिला है। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है। नरेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि मैं सिस्टम से सिर्फ न्याय चाहता हूं, जिससे किसी अन्य को इस तरह का कदम ना उठाना पड़े।

बहू के कई ब्वॉयफ्रेंड

मानव के पिता नरेंद्र ने कहा कि मेरा बेटा बहू से काफी परेशान थी। वह उसे काफी टॉर्चर करती थी। वह बेटे से कहती थी कि घरवालों ने उसकी मर्जी के खिलाफ शादी कर दी। वह किसी और से प्यार करती है। नरेंद्र ने बताया कि उसके कई ब्वॉयफ्रेंड हैं, जिनके साथ में वह ऐशो आराम से जिंदगी जीना चाहती है।

पत्नी निकित बोली की मैंने मानव के घरवालों को बताया कि उनकी फंदे की कुछ फोटो उन्होंने देखी हैं। कोई जाकर रोको उन्हें घरवालों को कॉल करके बताया। उनकी बहन को बताया कि पर सबने कहा कुछ नहीं करेगा सो जाओ तुम। इसके अवाला वो बहुत ड्रिंक करते थे। मुझे मारते थे कई बार सुसाइड करने की कोशिश की पर मैंने बचा लिया था। उन्होंने जिस दिन सुसाइड किया उस दिन वो मुझे खुद हंसी खुशी मायके छोड़ कर गए थे।

पढ़ें :- बहन से दूर रहने के कहा तो सनकी युवक ने की भाई हत्या, शरीर पर धारदार हथियार से किए 29 वार, छह आरोपी गिरफ्तार
Advertisement