Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. LML Electric Scooter : LML स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर की ये है खूबियां , Auto Expo 2023 में होगा शोकेस

LML Electric Scooter : LML स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर की ये है खूबियां , Auto Expo 2023 में होगा शोकेस

By अनूप कुमार 
Updated Date

LML Electric Scooter :  दो पहिया बनाने वाली कंपनी LML देश में Electric Scooter की दौड़ में शामिल कंपनियों को चुनौती देने जा रही है। LML फिर से वापसी कर रही है। टू व्हीलर कंपनी ऑटो एक्सपो में अपने दो नए इलेक्ट्रिक वाहन को शोकेस करेगी। जिसमें एक LML स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। कंपनी ने अपनी वापसी के मौके पर ओरियन, मूनशॉट और स्टार जैसे तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया था। LML ऑटो एक्सपो लिए पूरी तरह तैयार है।  एक्सपो 13 जनवरी से 18 जनवरी, 2023 तक आयोजित किया जाएगा। एमएमएल अपनी जिस Star Electric Scoot  को शोकेस करेगी, यह वापसी के बाद ब्रांड का पहला प्रोडक्ट होगा। जिसकी इसी साल लॉन्च होने की उम्मीद है।

पढ़ें :- Aprilia Tuono 457 : अगले महीने भारत में लॉन्च होगी अप्रिलिया ट्यूनो 457, जानें कीमत और कलर ऑप्शन

Star Electric-Scooter को ड्यूल-टोन थीम के साथ एक futuristic design दिया गया है। इसमें डीआरएल के साथ LED Projector Headlamp देखने को मिलेंगे, साथ इसमें होरिजेंटल इंडिकेटर्स भी दिए जाएंगे। इस Electric Scooter में टेलिस्कोपिक फोर्क्स फ्रंट सस्पेंशन के साथ रियर में monoshock , डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, राइड मोड्स,ड्यूल डिस्क ब्रेक्स, रिवर्स मोड और tire pressure monitoring system टीपीएमएस जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

फिलहाल इस  Electric-Scooter  के तकनीकी खूबियों का खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि इससे 120 Km तक की रेंज के साथ आने की उम्मीद है। इसकी टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा हो सकती है। इस Electric-Scooter की कीमत एक्स शोरूम कीमत 1 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

Advertisement