मुंबई: महाराष्ट्र में एक बार फिर से लॉकडाउन लग गया है। अगले 15 दिनों तक न तो किसी फिल्म की शूटिंग हो पाएगी और न ही किसी टीवी शो की। ऐसे में अब फिल्ममेकर्स और फिल्म एसोसिएशन को इंडस्ट्री को होने वाले करोड़ों के नुकसान का डर सता रहा है।
पढ़ें :- जल्द स्क्रीन पर पहली बार एक साथ नजर आएंगे सलमान खान और रितिक रौशन
आपको बता दें, हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 15 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की। इस घोषणा में उन्होंने कहा कि केवल जरूरी सेवाओं को ही इस दौरान काम करने की इजाजत होगी।
15 दिनों तक थियटर बंद
जरूरी सेवाओं की जो लिस्ट जारी की गई उसमें फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का नाम शामिल नहीं है। इस फैसले के बाद 15 दिनों तक थियटर बंद रहेंगे, जिसके कारण अगले दो हफ्तों में रिलीज होने वाली फिल्मों पर ग्रहण लग गया है। ऐसे में अब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाइज ने फैसला किया है कि वह इस बारे में सीएम ठाकरे से बातचीत करेंगे।