आजमगढ़। भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ ने आज भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर आजमगढ़ लोक सभा क्षेत्र से उपचुनाव के लिए नमांकन दाख्रिल कर दिया है। पर्चा भरने के बाद मीडिया से मुखातिब निरहुआ ने आजमगढ़ की जनता से बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा कि मैं आपसे यही कहना चाहूंगा कि आपने जाति, धर्म और विचारधारा के लिए कई बार वोट दिया है।
पढ़ें :- यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने दिल के एक टुकड़े को कर दिया सुपुर्द-ए-खाक
इस बार अच्छा मौका मिला है क्योंकि ये उपचुनाव है। आप मुझे एक मौका दीजिए अगर 2 साल में मैंने अन्य लोगों से अच्छा काम नहीं किया तो बदल देना। ‘निरहुआ’ के नामांकन के समय बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे। इस मौके पर एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि सामाजिक समीकरण के हिसाब से मुझे लगता है कि इस बार बीएसपी से सीधी टक्कर होगी।
इस क्षेत्र को अखिलेश यादव छोड़ गए हैं। किसी में भी बीजेपी को टक्कर देने की शक्ति नहीं है। आजमगढ़ उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने ऐन वक्त पर बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया। धर्मेंद्र ने भी आज समाजवादी पार्टी की तरफ से पर्चा दाखिल किया है। बसपा की तरफ से गुड्डू जमाली मैदान में है।