Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lok Sabha by-election: तंजीम फातिमा नहीं आसिम राजा होंगे रामपुर से सपा के प्रत्याशी,आजम खान की बैठक में लगी मुहर

Lok Sabha by-election: तंजीम फातिमा नहीं आसिम राजा होंगे रामपुर से सपा के प्रत्याशी,आजम खान की बैठक में लगी मुहर

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lok Sabha by-election: उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट को लेकर चल रहे कयास पर अब विराम लग गया है। रामपुर (Rampur) से सपा ने आसिम राजा (Asim Raja) को अपना प्रत्याशी ​बनाया है। अंतिम दौर की बैठक में ये निर्णय हुआ है। पहले कहा जा रहा था कि आजम खान की पत्नी यहां से सपा की प्रत्याशी होंगी लेकिन अंतिम दौर में आजम खान की बैठक में आसिम राजा (Asim Raja) के नाम पर मुहर लगी है।

पढ़ें :- Maharajganj:अगामी चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बॉर्डर किया निरीक्षण 

बता दें कि, सपा ने आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है। धर्मेंद्र यादव कुछ देर में वहां से नामांकन दाखिल करेंगे। हालांकि, इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि डिपंल यादव वहां से चुनाव लड़ेंगी लेकिन अब धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) के नाम पर आखिरी मुहर लगी है।

थोड़ी देर में करेंगे नामांकन
बता दें कि, रामपुर से सपा ने आसिम राजा को प्रत्याशी बनाया है। आजम खान ने इसको लेकर आज बैठक की है। बैठक के बाद आसिम राजा (Asim Raja) के नाम का ऐलान किया गया। सूत्रों की माने तो उपचुनाव में आजम खान अपने परिवार के किसी भी सदस्य को चुनाव नहीं लड़ाना चाहते थे, जिसके कारण उन्होंन आसिम राजा के नाम का ऐलान किया।

Advertisement