Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lok Sabha Election 2024: यूपी में दोपहर एक बजे तक 37.23 फीसदी मतदान, अंबेडकर नगर में सबसे ज्यादा मतदान

Lok Sabha Election 2024: यूपी में दोपहर एक बजे तक 37.23 फीसदी मतदान, अंबेडकर नगर में सबसे ज्यादा मतदान

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज वोटिंग जारी है। उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। इस चरण में 162 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 146 पुरुष और 16 महिला हैं। चुनाव के दौरान कई जगहों पर ईवीएम के खराब होने की शिकायत भी चुनाव आयोग से की गई। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि, फूलपुर लोकसभा के फूलपुर में बूथ संख्या 359, 360, 361 पर पुलिस द्वारा सपा के बूथ एजेंटो को भगाया गया, मतदाताओं को धमकाया जा रहा। सपा ने कहा, चुनाव आयोग से इस मामले का संज्ञान लें।

पढ़ें :- Prayagraj Accident : प्रयागराज में टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

यूपी में एक बजे तक 37.23 फीसदी मतदान
. इलाहाबाद में 34.06 प्रतिशत वोटिंग
. अंबेडकर नगर सीट पर 41.59 वोटिंग
. आजमगढ़ सीट पर 38.37 वोटिंग
. बस्ती लोकसभा सीट पर 40.07 वोटिंग
. भदोही लोकसभा सीट पर 35.82 वोटिंग
. डुमरियगंज लोकसभा सीट पर 37.64 प्रतिशत
. जौनपुर सीट पर 37.41 प्रतिशत वोटिंग
. लालगंज सीट पर 38.12 फीसदी मतदान
. मछलीशहर लोकसभा सीट पर 37.36 फीसदी मतदान
. फुलपुर सीट पर 33.05 प्रतिशत मतदान
. प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर 36.01 फीसदी मतदान
. संत कबीर नगर लोकसभा सीट पर 36.99 प्रतिशत मतदान
. श्रावस्ती लोकसभा सीट पर 36.74 फीसदी वोटिंग
. सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर 38.42 प्रतिशत मतदान

 

Advertisement