Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Lok Sabha Election 2024: मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मिले नीतीश कुमार, बनी ये अहम रणनीति

Lok Sabha Election 2024: मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मिले नीतीश कुमार, बनी ये अहम रणनीति

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर ​बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे हुए हैं। वो लगातार विपक्ष के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। वहीं, आज वो दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की।

पढ़ें :- ECI New Rule : मल्लिकार्जुन खरगे का हमला, बोले-चुनाव आयोग की ईमानदारी  खत्म करने की मोदी सरकार की बड़ी साजिश

इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), केसी वेणुगोपाल, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार सरकार में मंत्री संजय झा भी मौजूद हैं। बता दें कि, नीतीश कुमार बीते काफी दिनों से लगातार विपक्षी दल के नेताओं से मुलाकात कर एकजुट करने की कोशिश में जुटे हैं। इसी क्रम में वो लगातार विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं से मिलकर लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति बना रहे हैं।

रविवार को सीएम केजरीवाल से की थी मुलाकात
बता दें कि, रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत अन्य नेताओं के साथ सीएम केजरीवाल से मिलने के लिए पहुंचे थे। हाल के दिनों में नीतीश कुमार और केजरीवाल के बीच ये दूसरी मुलाकात थी। बता दें कि, पिछले महीने उन्होंने दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की थी।

Advertisement