Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है। सातवें चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान हो रहा है। उत्तर प्रदेश में दोपहर एक 39.31% प्रतिशत वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा महराजगंज में 42.29 प्रतिशत वोटिंग हुई है, जबकि गोरखपुर में दोपहर एक बजे तक 37.39 प्रतिशत तक वोटिंग हुई है।
पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम
इन सबके बीच समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि, बलिया लोकसभा बैरिया में बूथ संख्या 207 पर पीठासीन अधिकारी और भाजपा के बूथ एजेंट स्वयं ही मतदाताओं के वोट डाल दे रहे हैं। इसके साथ ही सपा की तरफ से कहा गया कि, मिर्जापुर लोकसभा के छानबे विधानसभा में बूथ संख्या 430, 431 पर सूचना है कि प्रशासन द्वारा सीसीटीवी को बंद कर दिया गया है, धांधली की जताई जा रही आशंका।
यूपी में एक बजे तक वोटिंग
. महराजगंज में 42.29 प्रतिशत मतदान
. गोरखपुर में 37.39 प्रतिशत मतदान
. कुशीनगर में 40.22 प्रतिशत मतदान
. देवरिया में 39.44 प्रतिशत मतदान
. बांसगांव में 37.74 प्रतिशत मतदान
. घोसी में 38.30 प्रतिशत मतदान
. सलेमपुर में 37.49 प्रतिशत मतदान
. बलिया में 38.04 प्रतिशत मतदान
. गाजीपुर में 38.75 प्रतिशत मतदान
. चंदौली में 42.17 प्रतिशत मतदान
. वाराणसी में 39.25 प्रतिशत मतदान
. मिर्जापुर में 41.55 प्रतिशत मतदान
. रॉबर्ट्सगंज में 38.44 प्रतिशत मतदान