Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lok Sabha Elections 2024: भाजपा ने अपने सांसदों से मांगी परफॉर्मेंस रिपोर्ट’! जानिए कारण

Lok Sabha Elections 2024: भाजपा ने अपने सांसदों से मांगी परफॉर्मेंस रिपोर्ट’! जानिए कारण

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं तो भाजपा भी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसको लेकर भाजपा अपने सांसदों से परफॉर्मेंस रिपोर्ट’ मांगी है। बताया जा रहा है BJP ने सभी सांसदों से महाजनसंपर्क अभियान की रिपोर्ट मांगी है।

पढ़ें :- BJP युवाओं को नौकरी दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत GST वसूल कर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही : प्रियंका गांधी

इसमें सभी सांसदों से पूछा गया है कि कितने घरों तक पहुंचे? सांसदों को दो पन्नों की नोटस के साथ 3 फार्म भेजा गया है। बताया जा रहा है इस फार्म को भरकर दिल्ली या लखनऊ में जमा करना होगा। इस रिपोर्ट में सांसदो से पूछा गया है महाजनसंपर्क अभियान में कितना काम किया है? सभी सांसदों को साथ ही यह आगे के टारगेट भी दिए गए हैं। इस रिपोर्ट की उनके 2024 के टिकट में भी भूमिका रहेगी।

कटेंगे कई सांसदो के टिकट
बताया जा रहा है कि भाजपा लोकसभा चुनाव में अपने कई मौजूदा सांसदों के टिकट काटने की तैयारी में है। दरअसल इन सांसदों की रिपोर्ट कार्ड देखने के बाद पार्टी अगला कदम उठाने की तैयारी कर रही है। सूत्रों की माने तो कई ऐसे सांसद हैं जिन्हें अपने टिकट कटने की जानकारी हो गई है।

Advertisement