नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर सत्ता पक्ष (NDA)व विपक्षी दलों (I.N.D.I.A.) की राजनीति इस समय चरम पर है। भाजपा (BJP) के खिलाफ जहां विपक्षी दल एकजुट होकर अभी से रणनीति बनाने लगे हुए हैं। इस बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को चुनावी टिकट मिलने की अटकलें तेज हो गई हैं। प्रियंका के चुनाव लड़ने को लेकर उनके पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) का सोमवार को बड़ा बयान भी सामने आया है।
पढ़ें :- भारतरत्न पंडित महामना मदनमोहन मालवीय के प्रपौत्र बीएचयू के कुलाधिपति जस्टिस गिरिधर मालवीय का निधन
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछे जाने पर रॉबर्ट ने कहा कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को संसद पहुंचने के लिए लोकसभा चुनाव का विकल्प चुनना चाहिए। रॉबर्ट ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि प्रियंका को पहले संसद पहुंचना चाहिए और अगर वह लोकसभा में आएंगी तो लोगों को अच्छा लगेगा। चाहे वह अमेठी हो या सुल्तानपुर, जहां भी पार्टी को उचित लगे, मैं चाहूंगा कि वह लोकसभा चुनाव लड़ें।
FIR से कांग्रेस को डराने की कोशिश
रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार और अधिकारियों को घेरने पर फंसी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के समर्थन में भी बोले हैं। उन्होंने कहा कि ’50 फीसदी कमीशन’ को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के खिलाफ दर्ज एफआईआर केवल डराने की कोशिश भर है। वाड्रा ने कहा कि वो और उनका परिवार डरने वाला नहीं हैं।
डरने वाली नहीं है कांग्रेस
पढ़ें :- वायनाड में आखिरी दिन बहन प्रियंका के लिए मैदान में उतरे राहुल गांधी, जनता से बोले- आपने बदल दी मेरी राजनीति
वाड्रा ने आगे कहा कि भाजपा कानूनी तौर पर या एजेंसियों के माध्यम से या किसी अन्य तरीके से हम पर दबाव डालने पर लगी है, लेकिन वे हम पर जितना दबाव डालेंगे, हम उतनी ही मजबूती से उठेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी से डरेगी नहीं और लोगों की आवाज उठाती रहेगी।