नई दिल्ली। देश के युवाओं की सबसे बड़ी चिंता बेरोजगारी (Unemployment) है। आज भारतीय युवाओं में बेरोजगारी की समस्या कितनी भयावह है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि इस समय भारत में जितने बेरोजगार हैं, उनमें 83 फीसदी युवा हैं। हाल में इसके आंकड़े आज सामने आए हैं।
पढ़ें :- Gautam Adani Bribery Fraud Case : 'मोदी-अदाणी एक हैं, तो सेफ हैं',राहुल गांधी ने अडानी के गिरफ्तारी व माधबी बुच को पद से हटाने की मांग
देश में बढ़ी महंगाई से लोग अपना घर नहीं चला पा रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने हर वर्ग की तरक्की और हर वर्ग की हिस्सेदारी का विजन पेश किया है। कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि हम कानून लाकर 25 साल से कम उम्र के हर डिप्लोमा धारक या कॉलेज स्नातक के लिए प्राइवेट और सरकारी सेक्टर में एक साल का अप्रेंटिसशिप कराएंगे। इस कानून के तहत ट्रेनी को एक साल में एक लाख रुपए की सैलरी मिलेगी।
कांग्रेस पार्टी (Congress Party) भर्ती परीक्षाओं के लिए पेपर लीक मामलों का निपटारा करने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट (Fast Track Court) का गठन करेगी। पीड़ितों को आर्थिक मुआवजा देगी। कांग्रेस केंद्र सरकार के खाली 30 लाख पदों को भरेगी। पार्टी यह भी निर्धारित करेगी कि पंचायत और नगरीय निकाय में रिक्तियां राज्य सरकारों की सहमति से सही समय पर हो।
कांग्रेस स्टार्ट-अप (Congress Start-UP) के लिए फंड ऑफ फंड्स योजना (Fund of Funds Scheme) का पुनर्गठन करेगी और फंड का 50 प्रतिशत यानी 5,000 करोड़ रुपए देश के सभी जिलों में समान रूप से देगी। इससे 40 साल से कम उम्र के युवा अपना व्यवसाय शुरू कर पाएगा।
कांग्रेस पार्टी (Congress Party) उन आवेदकों को एक बार कि राहत देगी, जो कोरोना महामारी के समय 1 अप्रैल 2020 से 30 जून 2021 के दौरान सरकारी परीक्षा नहीं दे पाए थे। कांग्रेस पार्टी (Congress Party) सरकारी परीक्षाओं और सरकारी पदों के लिए आवेदन शुल्क समाप्त करेगी। कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने कहा कि 21 साल से कम उम्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रति माह 10,000 रुपए की खेल छात्रवृत्ति देगी।