उत्तर प्रदेश। महाराष्ट्र में शुरू हुआ लाउडस्पीकर पर अजान के बदले हनुमान चालीसा के पाठ विवाद अब थमने का नाम ही नही ले रहा है। यह विवाद देश के कई हिस्सों में जा चुका है। बताया जा रहा है कि इस विवाद की आंच अब उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में देखने को मिली है। यहां भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री के भाई सुबह नमाज पढ़ने के लिए गए थे। इस दौरान उसे काफिर बताकर दबंगों ने उसकी पिटाई कर दी।
पढ़ें :- viral video: मौत से लड़ रहा शख्स KGMU में इलाज के लिए मांगता रहता जिंदगी की भीख, फिर भी नहीं मिला वेंटिलेटर, मौत
वहीं बताया जा रहा है कि , अब इस मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया जिसपर पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आरोपित बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। इस हमले के बाद से गावं में दहशत का माहौल हो गया है। जिसके बाद से गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला गोंडा जिले के कोतवाली नगर के उम्मेदजोत बनकटवा का है। जहां मुहम्मद लुकमान ने द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि वह भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का पूर्व जिला महामंत्री रह चुका है। वह वर्तमान में भी भाजपा का कार्यकर्ता है।
गौरतलब है कि उसका छोटा भाई सरफराज सुबह नमाज पढ़ने के लिया गया था। नमाज पढ़कर वापस लौटते समय रास्ते में जलीसे के बेटे मुनव्वर ने उसके भाई को रोक लिया। और उसको उलटा सीधा कहने लगा और कहा कि तुम जिस भाजपा में शामिल हो वह लोग पूरे देश में लाउडस्पीकर उतरवा रहे हैं। बात विवाद इतना बढ़ गया कि इसके बाद मुनव्वर ने अपने पिता जलीसे, शमसुददुहा सहित अन्य को बुला लिया और उसके भाई की पिटाई करने लगे। जिसके बाद से पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी ।