LPG Price Reduced : देश में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) के दामों में सितंबर माह के पहले दिन बड़ी कमी की गई है। हालांकि, घरेलू सिलेंडर (Domestic Cylinder) के दामों में कोई कमी नहीं हुई है। इससे होम किचन पर इसका कोई खास नहीं होगा।
पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो
एक सितंबर से दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के व्यावसायिक सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) के दाम 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये, चेन्नई में 96 रुपये कम में मिलेगा। 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) पुराने दामों पर ही मिलेगा।
देश की गैस कंपनियां हर माह की पहली तारीख को गैस सिलेंडरों के दाम तय करती हैं। एक अगस्त को भी कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder)के दामों में 36 रुपये की कमी की गई थी। कमर्शियल एलपीजी गैस (Commercial LPG Cylinder) का इस्तेमाल अधिकतर होटलों, खाने पीने की दुकानों आदि में होता है। इससे उन्हें दाम में कमी से बड़ी राहत मिलेगी। यह लगातार चौथा महीना है जब कमर्शियल एलपीजी गैस (Commercial LPG Cylinder) के दाम घटे हैं। जबकि एक अप्रैल को इस सिलेंडर के दाम 249.50 रुपये बढ़ाए गए थे।
वहीं, देश में घरेलू सिलेंडरों की कीमत (Domestic Cylinder Price) में जुलाई के बाद से कमी नहीं की गई है। दिल्ली में घरेलू सिलेंडर (Domestic Cylinder) 1053 रुपये में, कोलकाता में 1079 रुपये में, मुंबई में 1052 रुपये में तो चेन्नई में 1068 रुपये में मिल रहा है।
चार महानगरों में कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें
पढ़ें :- वीर सावरकर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल उड़ानें शुरू, कुआलालंपुर से एयर एशिया की फ्लाइट की लैंडिंग
दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) 1976.50 की जगह 1885 रुपये में मिलेगा।
कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) 1995.5 रुपये में मिलेगा। पहले यह 2095 रुपये में मिलता था।
मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) 1844 रुपये में मिलेगा।
चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) 2045 रुपये में मिलेगा।