Lucknow Accident : यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ के हरदोई रोड (Hardoi Road) पर बरगदही पुलिया (Baragadahi Bridge) के पास मंगलवार (13 जून) एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिल और कन्टेनर में आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। हादसा मलिहाबाद कोतवाली (Malihabad Kotwali) के सहिलामऊ इलाके (Sahilamau Area) में हुआ, जिसमें भाजपा नेता सुनील कश्यप (BJP leader Sunil Kashyap) के दो पुत्रों की दर्दनाक मौत हो गई। मोटरसाइकिल में टक्कर मारने के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया है।
पढ़ें :- iPhone 16 Price Cut : कुछ ही महीनों में आईफोन 16 हुआ सस्ता! चेक करें लेटेस्ट प्राइस
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाईयों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। जहां, डॉक्टरों ने दोनों भाईयों को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि महमूदनगर व सहिलामऊ के बीच हाइवे निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके कारण दोनों तरफ के वाहन एक तरफ से ही निकल रहे हैं। उन्होनें कहा कि मलिहाबाद से लखनऊ के तरफ कंटेनर ने इलेक्ट्रिक बाइक सवार भाजपा नेता सुनील कश्यप के दो बेटों सचिन और विपिन को टक्कर मार दी। जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।
कंटेनर और इलेक्ट्रिक बाइक में आमने-सामने टक्कर
इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया की टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों भाई भाईयों में से एक भाई इलेक्ट्रिक बाइक से उछलकर दूर गिरा जाकर वहीं दूसरा कंटेनर के नीचे आ गया। जिससे उस पर कंटेनर का अगला पहिया चढ़ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उन्होने कहा कि दोनों भाईयों ने हेल्मेट नहीं पहना हुआ था। इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इंस्पेक्टर ने कहा कि कंटेनर को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है। फरार कंटेनर चालक की तलाश की जा रही है।