Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow Cycling Trials Championship : देव, अंश, जय और रिया को मिली दोहरी स्वर्णिम सफलता

Lucknow Cycling Trials Championship : देव, अंश, जय और रिया को मिली दोहरी स्वर्णिम सफलता

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। लखनऊ साइकिलिंग संघ (Lucknow Cycling Association) ने सोमवार को लखनऊ साइकिलिंग ट्रायल चैंपियनशिप (Lucknow Cycling Trials Championship)  का आयोजन किया। इस चैंपियनशिप में देव मिश्रा, अंश पाण्डेय, जय तिवारी ने दोहरे स्वर्ण पदक जीतकर अपना दबदबा कायम किया है। डिफेंस एक्सपो ग्राउण्ड वृन्दावन कॉलोनी में आयोजित इस ट्रायल चैंपियनशिप में महिला वर्ग में रिया दोहरे स्वर्ण के साथ अव्वल रही। इस स्वर्णिम सफलता के साथ ही इन तीनों ने आगामी राज्य साइकिलिंग चैंपियनशिप (State Cycling Championships) में पदकों के लिए मजबूत दावेदारी जता दी है।

पढ़ें :- 'बटेंगे तो कटेंगे' का नारा जिसने भी दिया, यह महाकुम्भ उसके मुंह पर तगड़ा तमाचा है : ज्योतिर्मठ शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

देव मिश्रा ने बालक अंडर-16 वर्ग के व्यक्तिगत टाइम ट्रायल और 5 किमी. ग्रुप मिक्स इवेंट में पहला स्थान प्राप्त किया। अंश पाण्डेय बालक अंडर-19 आयु वर्ग में व्यक्तिगत टाइम ट्रायल और 5 किमी. ग्रुप मिक्स इवेंट में पहला स्थान हासिल किया। जय तिवारी ने बालक (19 साल से अधिक) वर्ग में व्यक्तिगत टाइम ट्रायल और 10 किमी. ग्रुप मिक्स इवेंट में पहला स्थान हासिल किया। बालिका 19 साल से अधिक आयु वर्ग में रिया व्यक्तिगत टाइम ट्रायल और 5 किमी.मास स्टार्ट में अव्वल रही।

लखनऊ साइकिलिंग संघ (Lucknow Cycling Association) के सचिव अनुराग बाजपेयी के अनुसार इस ट्रायल चैंपियनशिप के माध्यम से चयनित खिलाड़ी कानपुर में होने वाली आगामी राज्य साइकिलिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। चयनित टीम की घोषणा

इस प्रतियोगिता में सभी पदाधिकारियों प्रतियोगिता के संपन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अध्यक्ष फ्री उत्कर्ष त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद किशोर पांडे, सचिव अनुराग बाजपेई ,कोषाध्यक्ष कपिल बाजपेई , कनव अरोड़ा ,अविरल सिन्हा, अर्पण कपूर , रोहित विक्रम सिंह ,रामकृष्ण मौर्य ,गोवर्धन सिंह आदि मौजूद थे।

पढ़ें :- महाकुंभ की वायरल सुंदरी हर्षा रिछारिया के लिए माता-पिता ढूंढ रहे दूल्हा, जानें- मॉडलिंग, एंकरिंग के बाद क्यों चुनी आध्यात्मिक दुनिया

व्यक्तिगत टाइम ट्रायल

बालक अंडर-16ः- प्रथम: देव मिश्रा (10.32 सेकेंड), द्वितीय: प्रियांशु (10.37 सेकेंड), नितिन शर्मा (11.34 सेकेंड)

बालक अंडर-19ः- प्रथम: अंश पाण्डेय (8.27 सेकेंड), द्वितीय: अमृतांश (8.29 सेकेंड), तृतीय: अनय पार्थ (8.48 सेकेंड)

बालक 19 साल से अधिकः-प्रथम: जय तिवारी (7.39 सेकेंड), द्वितीय: रेहान अहमद (8.00 सेकेंड), तृतीय: रितेश सिंह (8.02 सेकेंड)

बालिका 19 साल से अधिक:-प्रथम: रिया (13.11 सेकेंड)

पढ़ें :- VHT Semi Final 2: आज दूसरे सेमीफाइनल में विदर्भ और महाराष्ट्र की भिड़ंत; जीतने वाली टीम कर्नाटक के खिलाफ खेलेगी फाइनल

बालक अंडर-16 (5 किमी- प्रथमः  देव मिश्रा (12.39 सेकेंड), द्वितीय: प्रियांशु (13.01 सेकेंड), तृतीय: नितिन शर्मा (14 सेकेंड)

बालक अंडर-19 (5 किमी)- प्रथमः अंश पाण्डेय (11.45 सेकेंड), द्वितीय: अमृतांश (12.25 सेकेंड), तृतीय: अनय पाथर्प (13.45 सेकेंड)

बालक 19 साल से अधिक (10 किमी)-प्रथमः जय तिवारी (19.54 सेकेंड), द्वितीय: रितेश सिंह (20.53 सेकेंड), तृतीय: रेहान अहमद (20.54 सेकेंड)

बालिका 19 साल से अधिक (5 किमी.)-प्रथम: रिया (14.46 सेकेंड)

ग्रुप मिक्स इवेंट

जय तिवारी, रिया राय, रीतेश सिंह , शिप्रा सिंह (32 कि.मी )

पढ़ें :- विधायक ही नहीं यूपी सरकार के मंत्री ने भी की थी मुकेश श्रीवास्तव और उससे जुड़े लोगों के भ्रष्टाचार की शिकायत, आखिर कब कसेगा शिकंजा?
Advertisement