लखनऊ। राजधानी लखनऊ (Lucknow) के कृष्णानगर (Krishnanagar) क्षेत्र में बिना गलती के कैब चालक (cab driver) को सरेराह पीटने वाली युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित युवक की तहरीर पर ये कार्रवाई हुई है। इस मामले की दो वीडियो सामने आई है, जिसमें युवती सरेराह कैब चालक (cab driver) की पिटाई कर रही है। उसका आरोप था कि कैब चालक ने गाड़ी लड़ाई है लेकिन सोमवार को दूसरा वीडियो सामने आने पर युवती के आरोप झूठे निकले।
पढ़ें :- Delhi GRAP-3 Rules: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में, आज से ग्रेप-3 की पाबंदियां लागू
दूसरे वीडियो में दिख रहा है कि युवती यातायात नियमों की अनदेखी कर सड़क पार कर रही है। इस दौरान उसके सामने कार आ जाती है। इसको लेकर वह कैब चालक की पिटाई कर देती है। पीड़ित सआदत अली सिद्दकी ने एफआईआर दर्ज कराई है। युवती के खिलाफ IPC की धारा 394, 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि युवती यातायात के नियमों की परवाह किए बिना अचानक मेरी कार के सामने आई। मैंने तत्काल गाड़ी रोक दी। युवती को किसी तरह की क्षति नहीं हुई लेकिन युवती ने मानवता को शर्मसार करते हुए बीच चौराहे पर पिटाई कर दी। मोबाइल एवं साइड मिरर तोड़ दिया। जब कुछ लोगों ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो युवती ने उनसे भी अभद्रता की।