लखनऊ: अगर आप सोना चांदी को खरीदने का योजना बना रहे हैं तो कोशिश करें कि सबसे पहले सर्राफा बाजार से इसके भाव पता कर लें,क्योंकि बीते कुछ दिनों शहर में सोना चांदी के भाव में उतार चढ़ाव की स्थिति देखने को मिली है। इसी बीच, 20 जुलाई को लखनऊ सर्राफा बाजार में सोना चांदी की नई कीमतें जारी हो गई हैं। शहर में गुरुवार को सोना चांदी के भाव में जोरदार तेजी आई है। चांदी की तुलना में सोना जबरदस्त महंगा हुआ है। इसमें 600 रुपये की अधिक की तेजी आई है, जबकि चांदी 400 रुपये चढ़ी है। इसके दाम में तेजी का असर यूपी के अन्य जिलों में भी देखने को मिला रहा है।
पढ़ें :- Gold-Silver Price : औंधे मुंह गिरे सोने के दाम, जानिए कितनी सस्ती हुई चांदी
सोना 670 रुपये चढ़ा
स्थानीय सर्राफा बाजार के मुताबिक, लखनऊ में 24 कैरेट व 22 कैरेट सोने दोनों के भाव में तेजी आई है। गुरुवार को 24 कैरेट सोना 670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर महंगा होकर 60,800 रुपये 10 ग्राम पर आ गया है। इसके अलावा 22 कैरेट सोना 620 रुपये चढ़कर 55,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इससे पहले शहर कल सोने के भाव स्थिर थे। 24 कैरेट सोना 60,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। वहीं, 22 कैरेट सोना 55,130 रुपये 10 ग्राम पर था।
चांदी 400 रुपये हुई महंगी
लखनऊ सर्राफा बाजार में 999 शुद्धता वाली चांदी के भाव में भी तेजी आई है। गुरुवार को चांदी 400 रुपये महंगी हुई है। इसके बाद यह 78,400 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गई है। यह दूसरा दिन है, जब शहर में लगातार चांदी के भाव बढ़े हैं। इससे पहले कल भी चांदी के भाव में तेजी थी। तब चांदी 78 हजार रुपये किलो पर ट्रेंड क रही थी।
घर बैठे ऐसे पता करें सोना चांदी के ताजा भाव
पढ़ें :- Lucknow News: विकासनगर में एक बार फिर धंसी सड़क, बीस फिट गहरे गड्डे को भरने के लिए लगाया गया बैरिकेड
सर्राफा बाजार में सोना चांदी के अलग-अलग स्टैंडर्ड प्योरिटी वाले भाव की जानकारी मिलती है। यह भाव GST, मेकिंग चार्ज और अन्य टैक्स से पहले के होते हैं। वहीं, ग्राहक सोने के भाव की जानकारी घर बैठे भी पता कर सकता है। इसके लिए ग्राहक को अपने नंबर से क नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा। अगर अगर 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के रेट को पता करना है तो 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा। मिस्ड कॉल देने के बाद कुछ ही देर में आपके फोन पर सोने के ताजा भाव मिल जाएंगे।