Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News : अलाया अपार्टमेंट के मलबे से रेस्‍क्‍यू करने के लिए सेना बुलाई , सीएम योगी ने  मांगी रिपोर्ट

Lucknow News : अलाया अपार्टमेंट के मलबे से रेस्‍क्‍यू करने के लिए सेना बुलाई , सीएम योगी ने  मांगी रिपोर्ट

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ: लखनऊ (Lucknow ) में हजरतगंज की वजीरहसन रोड स्थित अलाया अपार्टमेंट ( Alaya Lucknow Apartment ) गिर गया है। कई फैमिली भी दबे होने की सूचना है। वजीर हसन रोड के लिए जिला प्रशासन की तरफ से जेसीबी रवाना की गई दो जेसीबी रवाना हुई। मौके पर मौजूद डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना है कि बताया जा रहा है कि चार मंजिला इमारत थी।

पढ़ें :- UP Legislature Session : गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर यूपी विधानसभा में हंगामा, सपा विधायकों ने जमकर की नारेबाजी

उन्‍होंने बताया कि तीन लोगों के शव निकाले गए हैं। मौके पर पहुंचे डीएम सूर्यपाल गंगवार ने रास्‍ता खाली कराकर राहत और बचाव कार्य में लगे वाहनों को घटनास्‍थल तक पहुंचने में मदद की। अपार्टमेंट में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैदर अब्बास का परिवार भी मलबे में फंसा है। सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने बताया कि राहत की बात यह है कि अभी वह जीवित हैं। समय पर कार्रवाई हो तो उन्‍हें सकुशल निकाला जा सकता है।

अलाया अपार्टमेंट के मलबे से जीवित लोगों को निकालने के काम में सेना को भी बुलाने की खबर है। फिलहाल एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवान राहत और बचाव कार्य में लगे हैं। लखनऊ के अलाया अपार्टमेंट हादसे पर सीएम कार्यालय की ओर से कल सुबह 10 बजे तक रिपोर्ट मांगी गई है। इस रिपोर्ट में हादसे की वजह की जानकारी दी जाएगी।

सपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता के पिता को रेस्‍क्‍यू किया गया

जब बिल्डिंग गिरी तो सपा नेता अब्बास हैदर के पिता व कांग्रेस नेता अमीर हैदर और उनकी पत्नी भी बिल्डिंग में मौजूद थे। अब्बास हैदर के वालिद अमीर हैदर को सुरक्षित निकाला गया, हॉस्पिटल ले जाये गए। अब्बास हैदर का बेटा भी निकाला गया अमीर हैदर की पत्‍नी को निकालने की कोशिश जारी है।

पढ़ें :- Lucknow: चारबाग स्टेशन से किडनैप हुए 5 साल के बच्चे की रेप के बाद हत्या; गोमतीनगर में मिली डेड बॉडी, एक गिरफ्तार

हादसे के बाद डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक मौके पर पहुंचे। यह अपार्टमेंट शाम करीब सात बजे अचानक ढह गया। अपार्टमेंट का बड़ा हिस्‍सा ढह गया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची हैं। कुछ लोगों को निकाला गया है। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए डिप्‍टी सीएम को मौके पर भेजा है।

घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए भेजा गया है। घायलों को निकालने का काम जारी है। इस क्षेत्र के पास ही लेवाना होटल कांड हुआ था। यह उसके पीछे का ही इलाका है। बिजली की तारों की वजह से जेसीबी वगैरह मौके पर पहुंचने में समस्‍या आ रही है। जिन लोगों के परिवार मलबे में दबे हैं उनके परिजन गिरी हुई इमारत के भीतर जाने की कोशिश कर रहे हैं। डीजीपी का कहना है कि भूकंप हादसे की वजह है। उन्‍होंने बताया कि इस इमारत में 7 परिवार रह रहे थे।

चश्‍मदीदों का कहना था कि इमारत के ग्राउंड लेवल पर कु‍छ दिनों से काम चल रहा था। इस हादसे के पीछे उसे भी जिम्‍मेदार माना जा सकता है। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि हादसा सिलिंडर विस्‍फोट से हुआ था। इसका मूल कारण क्‍या है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल तो मलबे में दबे लोगों को सकुशल बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।

पूर्व एसीएस और मुख्‍यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्‍थी भी घटनास्‍थल पर पहुंचे। नगर विकास मंत्री एके शर्मा भी मौके पर हैं। सीएम योगी आदित्‍यनाथ राहत और बचाव कार्य पर लगातार नजर रखे हुए है। केजीएमयू में बेड रिजर्व किए गए हैं। अस्‍पताल और ब्‍लड बैंक अलर्ट पर हैं। बड़ी तादाद में पुलिस टीम भी पहुंच गई है। एलडीए के वीसी भी मौजूद।

पढ़ें :- Lucknow News: विकासनगर में एक बार फिर धंसी सड़क, बीस फिट गहरे गड्डे को भरने के लिए लगाया गया बैरिकेड
Advertisement