लखनऊ। ‘69 हज़ार शिक्षक भर्ती’ मामले में अभ्यर्थियों का बीते काफी दिनों से विरोध प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शन कर रहे अभ्यार्थी लगातार भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग कर रहे हैं। 69000 शिक्षक भर्ती में एक नंबर से नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को सीएम आवास का घेराव करने का प्रयास किया। इस दौरान कुछ महिला बैरिकेटिंग तक पहुंच गईं। हालांकि, पुलिस ने उन्हें रोक लिया है, जिसके बाद उन्हें ईको गार्डेन लेकर गए।
पढ़ें :- लखनऊ के लेखराज मार्केट की दूसरी मंजिल से चलता है मुकेश श्रीवास्तव के "काले कारनामे" का ऑफिस....
बताया जा रहा है कि, अभ्यार्थी पुलिस को चकमा देते हुए बैरिकेटिंग तक पहुंच गए। इस बीच कुछ महिला अभ्यार्थी गेट के पास तक पहुंच गईं। ये देख पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और उन्हें पकड़कर ईको गार्डेन लेकर गई। इसके साथ ही अन्य अभ्यर्थियों को भी ईको गार्डेन पहुंचा दिया गया। पुलिस ने उनकी बात सुनकर सीएम से मुलाकात का आश्वाशन दिया है। इससे पहले गुरुवार को ही इन अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के आवास का भी दोबारा घेराव किया था।