Lucknow News: राजधानी लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ। वजीर हसन रोड पर स्थिति एक पुरानी बिल्डिंग गिरने से हड़कंप मच गया है। मलवे में कई लोगों के दबे होने की सूचना है। पुलिस के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ राहत कार्य में लगी हैं। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है।
पढ़ें :- CBSE News : सीबीएसई नहीं जारी करेगा टॉपर लिस्ट, जानें डेटशीट पर क्या है अपडेट
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद लखनऊ में एक पुरानी बिल्डिंग गिरने की दुर्घटना का संज्ञान लिया है।
मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 24, 2023
पढ़ें :- यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट तैयार, चुनाव आयोग की हरी झंडी का है इंतजार
उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। इसके साथ ही कहा कि, जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही साथ एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर जाकर राहत कार्य करे। इसके साथ अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मौके पर पहुंचे
मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि हादसे का कारण पता किया जा रहा है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ राहत कार्य में लगी हैं। यह भी बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में कुछ दिनों से बेसमेंट में कुछ काम चल रहा है। राहत के लिए जेसीबी को भी बुलाया गया है।