लखनऊ । मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब (Dr. Roshan Jacob) ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अर्धनिर्मित पार्किंग स्थल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
पढ़ें :- नौतनवा में छापेमारी में तस्करी के लिए रखा लाखों का कपड़ा और कास्मेटिक पकड़ा गया
मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारी से पूछा कि पार्किंग का कार्य कब प्रारम्भ हुआ था, और पूर्ण होने की समय अवधि क्या थी? संबंधित ने बताया कि अक्टूबर 2020 में कार्य शुरू हुआ था मंडलायुक्त ने संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि पार्किंग का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जाए। इसके साथ ही मैन पावर की संख्या भी बढ़ाई जाए व दिन और रात कार्य चलते पाया जाए।
Lucknow News -लखनऊ की मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने अर्धनिर्मित पार्किंग स्थल का किया औचक निरीक्षण, दिया ये निर्देश pic.twitter.com/VVrVaU0Jfo
— santosh singh (@SantoshGaharwar) October 19, 2022
पढ़ें :- जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ क़ानून सख़्ती से कार्रवाई करेगा...संभल हिंसा पर बोले केशव मौर्य
निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार कमी न होने पाये और संबंधित अधिकारी कार्य की गुणवत्ता को समय-समय पर चेक करते रहे। पार्किंग के बगल ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग न होने के कारण मंडलायुक्त ने वही से संबंधित को फोन करके ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग के निर्देश दिए हैं।