Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या करने से इलाके में सनसनी फैल गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बदमाशों की तलाथ में जुटी हुई है।
पढ़ें :- Lucknow News: विकासनगर में एक बार फिर धंसी सड़क, बीस फिट गहरे गड्डे को भरने के लिए लगाया गया बैरिकेड
थाना कृष्णनगर क्षेत्रांतर्गत हत्या की घटना के संबंध में @DCP_South द्वारा दी गई बाइट।@Uppolice pic.twitter.com/CtmqZiHLGM
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) November 13, 2023
देर रात ढाई बजे रिश्तेदार के घर से परिवार के साथ वापस लौटे थे
पढ़ें :- यूपी पुलिस में उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को मिला लेफ्टिनेंट कमांडर योगेश तिवारी स्मृति सम्मान, बीजेपी एमएलसी पवन सिंह चौहान ने किया सम्मानित
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लखनऊ के कृष्णानगर के मानस नगर में पीएसी में तैनात इंस्पेक्टर की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। वे प्रयागराज की चतुर्थ बटालियन में तैनात थे। दिवाली की रात बहन के घर से लौट रहे थे। तभी उनकी कार पर बदमाशों ने गोलियां चला दीं। अस्पताल में ले जाने पर डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची
घर के बाहर कार खड़ी करके अपनी पत्नी और बेटी के साथ जैसे ही वह उतरे इसी बीच बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरु कर दी। गोली मार कर बदमाश फरार हो गए। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई है।